Weather Update: हरियाणा व पंजाब में बारिश से गिरा तापमान, जींद में बिछी गेहूं की फसल
जींद/चंडीगढ़, 28 फरवरी (हप्र/ट्रिन्यू)
Weather Update: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकांश हिस्सों में देर रात से जारी बूंदाबांदी और बारिश से मौसम में ठंडक लौट आई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जींद, अंबाला, पंचकूला, पानीपत, जगाधरी, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट सहित कई शहरों में बारिश हुई।
शुक्रवार सुबह जींद और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई। जिन किसानों ने हाल ही में गेहूं की फसल में पानी दिया था, उनकी फसल बारिश और तेज हवा के चलते खेतों में बिछ गई, जिससे पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। वहीं, जिन किसानों ने पिछले एक महीने से सिंचाई नहीं की थी, उन्हें इस बारिश से फायदा हुआ है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश गेहूं के लिए कहीं लाभकारी तो कहीं नुकसानदेह साबित हो रही है।
सरसों की फसल को इस बारिश से नुकसान हुआ है। कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व प्रभारी डॉ. यशपाल मलिक के अनुसार, बेमौसमी बारिश से सरसों की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ठंड की वापसी
हाल ही में बढ़े तापमान के बाद अब बारिश ने फिर से ठंड लौटा दी है। बेमौसमी बारिश और बूंदाबांदी से सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
लोहारू क्षेत्र में तूफान और ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान
लोहारू, 28 फरवरी, निस। लोहारू क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हो गया। वहीं अनेक जगहों पर बिजली के दर्जन भर खंभे और तारें टूट गई। इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
ओला वृष्टि को लेकर मौसम विभाग का पूर्व अनुमान लोहारू क्षेत्र में शुक्रवार को सही साबित हों गया। शाम होते ही आसमान में बादलों की काली घटाएं छा गई। तेज तूफान ने वृक्षों और बिजली के खंभों को जमींदोज करना शुरू कर दिया। विवश किसान भगवान से ओलावृष्टि से बचाव की दुआ कर रहा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज ओलावृष्टि शुरू हो गई। गोठरा, ढाणी श्यामा, रहीमपुर, गिगनाउ, पोटिया, झांझड़ा आदि के किसानों ने बताया कि इस तेज ओलावृष्टि से उनकी सरसों की पकी हुई फसलें नष्ट हो गई। ओले इतने मोटे थे कि आधे घंटे बाद तक भी पिंघल नहीं पाए थे। खंभे और तारें टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति शुक्रवार को पूरी रात तक चालू होने की कोई संभावनाएं नहीं थी।
लोहारू क्षेत्र में तूफान और ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान
लोहारू, 28 फरवरी, निस: लोहारू क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हो गया। वहीं अनेक जगहों पर बिजली के दर्जन भर खंभे और तारें टूट गई। इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
ओला वृष्टि को लेकर मौसम विभाग का पूर्व अनुमान लोहारू क्षेत्र में शुक्रवार को सही साबित हों गया। शाम होते ही आसमान में बादलों की काली घटाएं छा गई। तेज तूफान ने वृक्षों और बिजली के खंभों को जमींदोज करना शुरू कर दिया। विवश किसान भगवान से ओलावृष्टि से बचाव की दुआ कर रहा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज ओलावृष्टि शुरू हो गई। गोठरा, ढाणी श्यामा, रहीमपुर, गिगनाउ, पोटिया, झांझड़ा आदि के किसानों ने बताया कि इस तेज ओलावृष्टि से उनकी सरसों की पकी हुई फसलें नष्ट हो गई। ओले इतने मोटे थे कि आधे घंटे बाद तक भी पिंघल नहीं पाए थे। खंभे और तारें टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति शुक्रवार को पूरी रात तक चालू होने की कोई संभावनाएं नहीं थी।