मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हमें युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत को युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों के सैन्य संघर्ष ने दिखा दिया कि सीमाओं पर कभी भी कुछ भी...
नयी दिल्ली में सोमवार को भारतीय रक्षा निर्माता सोसायटी के वार्षिक सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह। -प्रेट्र
Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत को युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों के सैन्य संघर्ष ने दिखा दिया कि सीमाओं पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था, लेकिन इसे राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने और सीखने के लिए एक केस स्टडी के रूप में काम करना चाहिए।रक्षा मंत्री ने कहा कि 7-10 मई के अभियान के दौरान स्वदेशी निर्मित सैन्य उपकरणों के प्रभावी उपयोग से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि हमने दृढ़ संकल्प के साथ जवाब दिया और हमारी सेनाएं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, फिर भी हमें आत्मचिंतन करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक केस स्टडी के रूप में काम करेगा, जिससे हम सीख सकें और अपना भविष्य तय कर सकें। इस घटना ने हमें एक बार फिर दिखाया है कि हमारी सीमाओं पर, कहीं भी, कभी भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी हमारी अपनी बुनियाद पर आधारित होनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान वैश्विक अनिश्चितताएं प्रत्येक क्षेत्र का गहन मूल्यांकन करने की मांग करती हैं, तथा चुनौतियों से निपटने के लिए स्वदेशीकरण ही एकमात्र रास्ता है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments