Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Wall Street: भारी बिकवाली से वॉल स्ट्रीट में गिरावट, नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर से 10% नीचे आया

Wall Street: एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

न्यूयॉर्क, 7 मार्च (एपी)

Wall Street: वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार को बिकवाली तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क और अर्थव्यवस्था के बारे में लाई गई अनिश्चितता के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

Advertisement

पिछले दिनों मामूली सुधार के बाद हाल के हफ्तों में इसमें आई तेज गिरावट कुछ हद तक कम हो गई थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 427 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.6 प्रतिशत टूटा।

यह दिसंबर में बनाए गए अपने उच्चतम रिकॉर्ड से 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया। राष्ट्रपति ट्रंप के बृहस्पतिवार को मेक्सिको और कनाडा से आयातित कई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क से एक महीने की छूट देने की पेशकश के बावजूद शेयरों में गिरावट आई।

हालांकि, इससे पहले उन्होंने विशेष रूप से वाहन विनिर्माताओं के लिए एक महीने की छूट देने की घोषणा की थी, तब शेयर बाजार में उछाल आई थी। सभी कदमों से यह उम्मीद बनी हुई है कि ट्रंप शुल्क को स्थायी नीति के बजाय वार्ता के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और अंत में वे सबसे खराब व्यापार युद्ध से बच सकते हैं, जो अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगा और मुद्रास्फीति को बढ़ाएगा। लेकिन ट्रंप अभी भी दो अप्रैल से लागू होने वाले अन्य शुल्क को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। ...और शुल्क पर खींचतान अनिश्चितता को और बढ़ा रही है। सोमवार को ही ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क कम करने के लिए बातचीत के लिए ‘कोई जगह नहीं' बची है। इन दोनों देशों पर ट्रंप का शुल्क आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है।

Advertisement
×