बिहार में 6 व 11 नवंबर को मतदान, 14 को परिणाम
विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए अधिसूचना 10 व 13 अक्तूबर को होगी जारी
निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को तारीखों का ऐलान करने के साथ ही बिहार में चुनावी बिगुल बज गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर यानी बाल दिवस के दिन होगी, नतीजे भी उसी दिन घोषित होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दोनों निर्वाचन आयुक्तों सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राज्य में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। पहले चरण में 121 और दूसरे में 122 सीटों के लिए मतदान होगा। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
अंतिम दो दौर से पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र
आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग के अनुरूप और पारदर्शिता के लिहाज से तय किया है कि मतगणना में ईवीएम के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना अनिवार्य होगा। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी और क्रम संख्या का फॉन्ट बड़ा होगा।
69 लाख वोट कटे
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार के मतदाता आयोग के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने बताया कि मृत्यु होने, भारतीय नागरिक न होने, प्रवासन और नाम के दोहराव के कारण बिहार की मतदाता सूची से 69 लाख नाम हटाए गए, हालांकि उन्होंने इनके अलग-अलग आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए। उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम छूट गया है, तो नामांकन की तिथि से 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकते हैं। एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि बुर्कानशीं या पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए मतदान केंद्रों पर आंगनवाड़ी कर्मी उपलब्ध रहेंगी और आवश्यकता होने पर तय निर्देशों के तहत पहचान का सत्यापन होगा।
मतदाताओं के लिए 17 नयी पहल
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होंगे। कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। फर्जी खबरों और दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘17 नयी पहल की जा रही हैं, जो बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लागू होंगी।’ बिहार का कोई भी मतदाता शिकायत होने पर ‘ईसीआई नेट’ ऐप के माध्यम से निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क कर सकेगा।
- पहला चरण : अधिसूचना 10 अक्तूबर को, नामांकन 17 अक्तूबर तक, नाम वापसी 20 अक्तूबर तक।
- दूसरा चरण : अधिसूचना 13 अक्तूबर को, नामांकन 20 अक्तूबर तक, नाम वापसी 23 अक्तूबर तक।
- 7.42 करोड़ मतदाता : पुरुष 3.92 करोड़ और महिलाएं 3.50 करोड़।
- 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर।
आप ने जारी की पहली सूची
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए राज्य की राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया।
नीतीश, तेजस्वी, प्रशांत और चिराग की परीक्षा
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : बिहार चुनाव राज्य के चुनावी परिदृश्य में चार प्रमुख खिलाड़ियों की क्षमता का परीक्षण करेंगे। उम्रदराज नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में राजद नेता तेजस्वी यादव, अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की विरासत को मजबूत करने की कोशिश कर रहे युवा दलित नेता चिराग पासवान और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का सियासी भविष्य यह चुनाव तय करेंगे। राज्य की जनता ने 2005 से ही नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग
निर्वाचन आयोग ने ऐलान किया है कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पंजाब की तरनतारन सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई है।