मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Visa-free travel to China चीन में अब 74 देशों के नागरिक बिना वीजा कर सकेंगे 30 दिन की यात्रा

वाशिंगटन/बीजिंग, 8 जुलाई  (एजेंसी)पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए चीन ने अपनी वीज़ा नीति में ऐतिहासिक ढील दी है। अब 74 देशों के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक चीन की...

वाशिंगटन/बीजिंग, 8 जुलाई  (एजेंसी)
पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए चीन ने अपनी वीज़ा नीति में ऐतिहासिक ढील दी है। अब 74 देशों के नागरिक बिना वीज़ा के 30 दिनों तक चीन की यात्रा कर सकेंगे।

इस फैसले का उद्देश्य न केवल चीन की पर्यटन और सेवा अर्थव्यवस्था को गति देना है, बल्कि कोविड-19 के बाद धीमे पड़े अंतरराष्ट्रीय संपर्क को भी पुनर्जीवित करना है। 2023 की तुलना में इस साल बिना वीज़ा चीन जाने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।

बीजिंग घूमने आए जॉर्जी शावाद्जे, जो ऑस्ट्रिया में रहते हैं, ने कहा, “वीज़ा की झंझट के बिना यात्रा करना बेहद आसान हो गया है, पहले की प्रक्रिया थका देने वाली होती थी।”

हालांकि अभी अधिकतर पर्यटन स्थल घरेलू पर्यटकों से भरे हैं, लेकिन चीन का पर्यटन उद्योग विदेशी पर्यटकों की नई लहर के लिए खुद को तैयार कर रहा है।

कोविड-19 के सख्त प्रतिबंधों के बाद चीन ने 2023 की शुरुआत में सीमाएं खोली थीं, लेकिन उस साल केवल 1.38 करोड़ विदेशी पर्यटक आए, जो 2019 के 3.19 करोड़ के आंकड़े से बहुत कम थे।

चीन ने दिसंबर 2023 में फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन जैसे देशों को बिना वीज़ा यात्रा की सुविधा दी थी। अब ये सूची बढ़कर 74 देशों तक पहुंच चुकी है और 16 जुलाई को अजरबैजान के जुड़ने से यह संख्या 75 हो जाएगी।

Tags :
74 देश बिना वीज़ाChina Travel 2025Visa-free travel to Chinaचीन पर्यटन नीतिचीन वीज़ा छूटचीन वीजा नीति 2025चीन वीजा बदलावविदेशी पर्यटक चीन