मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी, तीन की मौत, 15 घायल

लास क्रूसेस, 23 मार्च (एपी Violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक अवैध कार शो के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के...
Advertisement

लास क्रूसेस, 23 मार्च (एपी

Violence at illegal car shows न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक अवैध कार शो के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे ‘यंग पार्क’ में हुई, जहां लगभग 200 लोग इकट्ठा हुए थे।

Advertisement

गोलीबारी में कई हथियारों का इस्तेमाल

लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि कई लोगों ने अलग-अलग हथियारों से गोलीबारी की। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि यह झड़प दो गुटों के बीच हुई, जिसमें 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर मारा गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया। दमकल विभाग के प्रमुख माइकल डेनियल ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अवैध कार शो और सुरक्षा सवालों के घेरे में

यह पार्क पहले भी अवैध कार शो के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन आमतौर पर वहां पुलिस की अधिक मौजूदगी रहती थी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने जताया शोक

लास क्रूसेस सिटी काउंसलर जोहाना बेनकोमो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Advertisement
Tags :
Car ShowCrimeinjuredLas CrucesNew Mexicopolice investigationsecurityShootingUSAViolenceअपराधअमेरिकाकार शोगोलीबारीघायलन्यू मेक्सिकोपुलिस जांचलास क्रूसेससुरक्षा,हिंसा