Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Videos: शंभू बैरियर खोलने की प्रक्रिया तेज, जल्द खुल जाएगा अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग

Shambhu Border News: अधिकारियों ने निर्देश दिए कि ब्रिज की संरचना को नुकसान न पहुंचे और सेफ्टी मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शंभू बॉर्डर खोलने की प्रक्रिया में जुटी टीम। हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अंबाला शहर, 20 मार्च

Shambhu Border News: अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शंभू बैरियर को खोलने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग हटाने की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

तेजी से हो रहा बैरिकेडिंग हटाने का काम

उपायुक्त तोमर ने मौके पर मौजूद एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि कंक्रीट बैरिकेडिंग हटाने के लिए कितनी मशीनें उपलब्ध हैं और यह कार्य कब तक पूरा होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्रिज की संरचना को नुकसान न पहुंचे और सेफ्टी मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाए।

एनएचएआई अधिकारी पुलकित कटारिया ने उपायुक्त को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के संयुक्त प्रयासों से यह कार्य बुधवार रात से ही जारी है। जेसीबी, हाईड्रा, ब्रेकर, पोकलेन, ट्रक-टिप्पर जैसी मशीनरी का उपयोग करके तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में तेजी से काम किया जा रहा है।

जल्द खुल सकती है एक लेन

उपायुक्त तोमर ने कहा कि जल्द ही एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा और दूसरी लेन भी शीघ्र चालू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर सेफ्टी कोन लगाए जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बैरिकेडिंग हटाने का कार्य पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

मौके पर मौजूद अधिकारी। हप्र

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम दर्शन कुमार, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, एनएचएआई के पुलकित कटारिया, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, डीएसपी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पंजाब सरकार और प्रशासन द्वारा रास्ता खुलवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो चुकी है और जल्द ही शंभू बैरियर पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

Advertisement
×