ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video: दिवाली पर पेंटर व कुम्हार बने राहुल गांधी, उनके काम में हाथ बंटाया

अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो डालकर लिखा, एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत
Advertisement

चंडीगढ़, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)

Rahul Gandhi's Diwali: देशभर में दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो डाली है, जिसमें वह घर-घर में रोशनी और रंग बिखरने वालों के साथ दीये बनाते व पेंट लगाते दिख रहे हैं। वह पेंटरों और कुम्हारों से भी बात कर रहे हैं।

Advertisement

वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा, "एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत।" इस वीडियो में उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी रेहान से कहते हैं, “आमतौर पर जब हम दिवाली मनाते हैं तो हम उन लोगों से बात नहीं करते, जो हमारे घर में खुशियां लाते हैं। मैं आज उनसे बात करके उनकी परेशानियों को समझना चाहता हूं।”

वीडियो में राहुल गांधी पेंटर्स के साथ दीवारों पर रंग करते हुए भी दिखते हैं, और इस दौरान रेहान को भी काम करने के लिए कहते हैं। काम करते वक्त राहुल गांधी कहते हैं कि उनके हाथों में जलन हो रही है, और बताते हैं कि यह काम जितना आसान दिखता है, असल में उतना है नहीं।

इसके बाद राहुल गांधी कुम्हारों के साथ दीपक बनाने में भी हाथ बंटाते हैं। इस दौरान वे कुम्हारन अम्मा से मजाक में कहते हैं कि उन्हें अच्छा दीपक बनाने के लिए तीन महीने का कोर्स करना पड़ेगा।

कुम्हारन अम्मा राहुल गांधी को अपना बच्चा कहकर बुलाती हैं, जिससे राहुल और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगते हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRahul GandhiRahul Gandhi Diwali VideoRahul Gandhi's Diwaliराहुल गांधीराहुल गांधी की दिवालीराहुल गांधी दिवाली वीडियोहिंदी समाचार