Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

VIDEO: बेंगलुरु में ऑटो से टकराई राहुल द्रविड़ की कार, पूर्व कोच का दिखा एंग्री लुक

Rahul Dravid: कार ट्रैफिक में रुकी थी, तभी पीछे से एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो ग्रैब।
Advertisement

चंडीगढ़, 5 फरवरी (ट्रिन्यू)

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऑटो-रिक्शा चालक से बहस करते नजर आ रहे हैं। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जब उनकी कार की टक्कर एक मालवाहक ऑटो से हो गई।

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के व्यस्तम कोनिंगघम रोड पर हुई, जहां द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार ट्रैफिक में रुकी थी, तभी पीछे से एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस के दौरान ब्रेक्स से जुड़ी कोई बात सुनी गई।

इस पूरी घटना का एक वीडियो राहगीरों में से किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामूली सड़क दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है और न ही किसी पक्ष की ओर से कोई पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है।

52 वर्षीय राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 24,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। हाल ही में वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत थे और उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। कोच पद से कार्यकाल समाप्त होने के बाद, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में वापसी की और आईपीएल 2025 की नीलामी में टीम का नेतृत्व किया।

Advertisement
×