Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: न्यूयॉर्क में हवा में दोफाड़ हुआ हेलीकॉप्टर नदी में गिरा, पायलट सहित छह की मौत

Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से हवा में उछलकर जर्सी सिटी, न्यू जर्सी के तट के पास पानी में गिरते हुए दिखाई दिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो स्क्रीनग्रैब। रॉयटर्स
Advertisement

न्यूयॉर्क, 11 अप्रैल (एपी)

Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में पर्यटन में इस्तेमाल होने वाला एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को उड़ान के दौरान हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया और हडसन नदी में जा गिरा जिससे उसमें सवार पायलट और स्पेन के पांच पर्यटकों की मौत हो गई।

Advertisement

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि मृतकों में पायलट के अलावा जानी मानी कंपनी सीमेंस के कार्यकारी अधिकारी ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं।

हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीरों में दंपति और उनके बच्चे हेलीकॉप्टर में सवार होते समय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शवों को पानी से निकाल लिया गया है।

हेलीकॉप्टर ने मैनहट्टन में उत्तर की ओर और फिर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की ओर 18 मिनट से भी कम समय तक उड़ान भरी। दुर्घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से हवा में उछलकर जर्सी सिटी, न्यू जर्सी के तट के पास पानी में गिरते हुए दिखाई दिए।

वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया कि उसने विमान को हवा में ही ‘टूटकर दोफाड़ होते हुए' देखा, जिसमें ‘टेल' और ‘प्रोपेलर' अलग हो गए। न्यू जर्सी के होबोकेन में नदी के किनारे स्थित एक रेस्तरां की संचालिका लेस्ली कैमाचो ने बताया कि हेलीकॉप्टर अनियंत्रित रूप से घूम रहा था और पानी में गिरने से पहले उसमें से ‘धुआं निकल रहा था।'

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर्स' करता है। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कंपनी के कार्यालयों में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वहां से कोई उत्तर नहीं मिला।

कंपनी के मालिक माइकल रोथ ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट' को बताया कि वह बेहद दुखी हैं और उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कि दुर्घटना क्यों हुई। संघीय उड्डयन प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की पहचान ‘बेल 206' के रूप में की है।

इस मॉडल के हेलीकॉप्टर का वाणिज्यिक और सरकारी तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा पर्यटन कंपनियां, टीवी चैनल और पुलिस बल में भी इस मॉडल के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह दुर्घटना मामले की जांच करेगा।

Advertisement
×