Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: अमेरिका में टेकऑफ से पहले विमान में लगी आग, मची चीख, पुकार और हड़कंप

American Airlines plane fire: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। यह विमान डेनवर से मियामी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियोग्रैब। एक्स अकाउंट @rawsalerts
Advertisement

American Airlines plane fire: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Denver International Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। यह विमान डेनवर से मियामी के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले रनवे पर उसके पहियों में आग लग गई।

बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में सवार 173 यात्रियों और 6 क्रू सदस्यों को तुरंत आपातकालीन स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें धुएं और आग के बीच यात्रियों को घबराहट में विमान से भागते देखा जा सकता है।

Advertisement

डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। अमेरिकी मीडिया आउटलेट Fox News के अनुसार, पांच लोगों की चोटों के लिए जांच की गई, जिनमें से एक को मामूली चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, “फ्लाइट 3023 को टेकऑफ के दौरान यांत्रिक समस्या का सामना करना पड़ा। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और विमान को जांच के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया है।” एयरलाइन ने यह भी बताया कि यह समस्या टायर मेंटेनेंस से जुड़ी थी।

एफएए (Federal Aviation Administration) ने भी पुष्टि की कि शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे यह घटना हुई। यात्रियों को रनवे पर ही निकाला गया और बस के माध्यम से टर्मिनल भेजा गया। घटना के कारण डेनवर एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया, जिससे करीब 90 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही Southwest Airlines की एक फ्लाइट को संभावित टक्कर से बचने के लिए अचानक नीचे की ओर मोड़ना पड़ा था। एफएए ने डेनवर की इस घटना की जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है और उन्हें उसी दिन एक अन्य फ्लाइट से मियामी भेजा गया।

Advertisement
×