Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 और आतंकियों के घरों को किया गया ध्वस्त

श्रीनगर, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू) Terrorists houses demolished: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों शोपियां, कुलगाम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीडियो ग्रैब।
Advertisement

श्रीनगर, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Terrorists houses demolished: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में कुख्यात आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हुए थे।

Advertisement

शोपियां में लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर गिरा दिया गया। वह पिछले 3-4 वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था। कुलगाम में आतंकी जाहिद अहमद का घर तोड़ा गया।

पुलवामा में आतंकियों अहसान उल हक, एहसान अहमद शेख और हारिस अहमद के घरों को विस्फोट से ध्वस्त किया गया। इससे पहले, वीरवार को भी दो आतंकियों आदिल हुसैन और आसिफ शेख के घरों को भी उड़ा दिया गया था। इन दोनों पर पहलगाम हमले में शामिल होने का शक है, जहां बैसरण घाटी में पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए।

पुलिस ने हमलावरों के स्केच जारी कर दिए हैं और दो पाकिस्तानी संदिग्धों को पकड़ने में मदद करने वालों को 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। भारत ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को निलंबित कर दिया है।

Advertisement
×