मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपराष्ट्रपति चुनाव राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने भरा पर्चा

उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा...
नयी दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, राजीव रंजन आदि भी मौजूद रहे। -प्रेट्र
Advertisement

उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे गये। नामांकन पत्रों के चार सेट में पीएम मोदी, सिंह, शाह और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह मुख्य प्रस्तावक हैं। उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर कम से कम 20 निर्वाचकों द्वारा प्रस्तावक और कम से कम 20 अन्य निर्वाचकों द्वारा अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर करना आवश्यक होता है। राजग ने दाखिल किए गए नामांकन पत्रों के चार सेट में प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में अपने सभी घटकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है। निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच की जिसके बाद राधाकृष्णन ने एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानमंत्री को नामांकन पत्रों की पावती पर्ची सौंपी। मोदी, शाह, वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान और राजग के अन्य नेताओं में तेदेपा नेता और केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान शामिल थे। इससे पहले, राधाकृष्णन ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि दी। फोटो-प्रेट्र

Advertisement
Advertisement
Show comments