मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Venezuela Gold Mine Collapse वेनेजुएला में खदान हादसा : मूसलाधार बारिश से ढही सोने की खान, 14  की मौत

कमांड पोस्ट से संचालित हो रहा बचाव अभियान
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

Venezuela Gold Mine Collapse वेनेजुएला के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सोमवार को मूसलाधार बारिश के बाद एक सोने की खदान ढहने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा बोलिवर राज्य के एल कैलाओ शहर में हुआ, जो देश के प्रमुख खनन क्षेत्रों में से एक है। लगातार बारिश के कारण खदान के तीन हिस्सों में मिट्टी धंस गई और सैकड़ों टन मलबा नीचे गिर गया।

बोलिवर राज्य के ‘ऑपरेशनल जोन फॉर डैमेज असेसमेंट एंड नीड्स एनालिसिस’ (जोएडन) के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल ग्रेगोरी गोंजालेज एसवेडो के नेतृत्व में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को निकालने और फंसे लोगों की तलाश के लिए विशेष कमांड पोस्ट बनाया गया है। स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और सेना की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं।

Advertisement

तीन अलग-अलग शाफ्टों में हुआ हादसा

एजेंसी के मुताबिक, यह हादसा काराकस से करीब 850 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित ‘‘क्यूआत्रो एस्क्विनास डी कैरेटल’’ सोने की खदान में हुआ। यहां तीन अलग-अलग शाफ्टों में एक साथ धंसान हुआ। पंपों की मदद से खदान से पानी निकालने के बाद अंदर फंसे खनिकों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

खनिकों के बयानों से तय हो रही मृतकों की संख्या

एल कैलाओ के फायर ब्रिगेड ने सोशल मीडिया पर बताया कि मृतकों की संख्या वहां मौजूद अन्य खनिकों के बयानों के आधार पर अनुमानित की गई है। खदानों में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि तेज बारिश और जलभराव के कारण मिट्टी अचानक धंस गई और कई मजदूर नीचे फंस गए।

खनन पर निर्भर है पूरा शहर

एल कैलाओ की आबादी करीब 30,000 है और यहां के ज्यादातर लोग सोने के खनन पर निर्भर हैं। यह क्षेत्र तांबा, हीरा और अन्य कीमती धातुओं के विशाल भंडार के लिए जाना जाता है। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी और गैर-औपचारिक खनन गतिविधियों के कारण यहां ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Bolivar stateEl Callaogold mine collapsemining tragedyVenezuelaएल कैलाओखनन दुर्घटनाबोलिवर राज्यवेनेजुएलासोने की खदान हादसा
Show comments