Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Road accident: मारुति प्लांट में काम करने जा रहे कर्मियों का वाहन ट्रक से टकराया, 25 घायल

Road accident: आईटीआई पास करने के बाद अप्रेंटिस पर कार्यरत से सभी घायल युवक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसे में घायल युवक। हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 26 मार्च (हप्र)

Road accident: सैदपुर गांव के पास एक बस और लोडिंग ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 25 कर्मचारी घायल हो गए। यह कर्मचारी मारुति के प्लांट में काम करने के लिए बस से लाए जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ, जब बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और जिस ट्रक को ओवरटेक किया जा रहा था उसी से टक्कर हो गई।

Advertisement

बस में थे आईटीआई पास कर्मचारी

बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी आईटीआई पास करने के बाद मारुति प्लांट में अप्रेंटिस के लिए चुने गए थे। बस सुबह 4:50 बजे जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी और हादसा सैदपुर के पास हुआ। इस टक्कर में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। हप्र

घायलों का इलाज जारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में अक्षय (20) हिसार, रुष्ट कुमार (20) करनाल, अमीर (22) करनाल, अशोक (25) बिहार, शिवम गुप्ता (26) प्रयागराज, विकास कुमार (21) यूपी, रजत सैनी (19) मुलाना, प्रिंस (21) अजमेर, महेश सैनी (21) शिखर, लाभ सिंह (24) कैथल और पिंटू (24) करनाल शामिल है। इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर कर दिया गया।

कई गंभीर रूप से घायल

घायलों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बस में बैठे कई कर्मचारियों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे का कारण ओवरटेकिंग

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक ने लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण बस ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाई और ट्रक से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
×