ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Terrorist Attack: न्यू ईयर का जश्न मना रही भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, 15 की मौत, वाहन पर लगा था ISIS का झंडा 

US Terrorist Attack: आरोपी पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था
US Terrorist Attack: सैन्य कर्मी उस स्थान के पास खड़े हैं जहां नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक चला रहे व्यक्ति द्वारा किए गए हमले में लोग मारे गए। रॉयटर्स
Advertisement

न्यू ऑरलियंस (अमेरिका), 2 जनवरी (एपी)

US Terrorist Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था।

Advertisement

इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि वह न्यू ऑरलियंस के मशहूर फ्रेंच क्वार्टर में बुधवार सुबह हुए हमला मामले में आतंकवादी हमले के पहलू से जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया।

जांच अधिकारियों को आरोपी के पास से बंदूकें मिली हैं और वाहन में विस्फोटक सामग्री भी थी। साथ ही जांच अधिकारियों को प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर में अन्य जगह भी कुछ उपकरण मिले। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार शाम कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

US Terrorist Attack: आरोपी इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है। इस हिंसा के कारण जश्न में डूबे ‘बॉर्बन स्ट्रीट' पर मातम पसर गया, जहां सिर्फ घायलों की चीख पुकार, खून से लथपथ शव और जान बचाने के लिए नाइटक्लबों एवं रेस्तराओं की ओर से भागते लोग दिखे। घटना में कई लोग घायल हुए।

US Terrorist Attack: फुटबॉल प्लेऑफ खेल स्थगित

पास के सुपरडोम में एक कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ खेल बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। न्यू ऑरलियंस की पुलिस अधीक्षक एनी किर्कपैट्रिक ने कहा, ‘‘यह सिर्फ आतंकवादी कृत्य नहीं है। यह खौफनाक है।'' किर्कपैट्रिक ने कहा कि चालक ने पैदल यात्रियों के लिए किए गए सुरक्षा उपायों को ध्वस्त कर दिया और हर तरफ तोड़-फोड़ मचा दी, जिससे लोग दहशत में आ गए।

US Terrorist Attack: आरोपी शमसुद्दीन जबर

एफबीआई ने चालक की पहचान टेक्सास से अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में की है और कहा कि वह आतंकवादी संगठन के साथ जबर के संभावित जुड़ाव की जांच कर रही है। एफबीआई की प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जबर ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया।''

एसोसिएटेड प्रेस को प्राप्त लुइसियाना राज्य पुलिस के खुफिया बुलेटिन के अनुसार, जांच अधिकारियों को कई तरह के विस्फोटक मिले, जिनमें दो पाइप बम भी शामिल हैं। इन्हें कूलरों के भीतर छिपाकर रखा गया था और रिमोट के माध्यम से विस्फोट करने के लिए तार लगाए गए थे।

Advertisement
Tags :
America NewsAmerica terrorist attackHindi NewsISISIslamic State attackNew Orleans terrorist attackअमेरिका आतंकी हमलाअमेरिका समाचारआईएसआईएसइस्लामिक स्टेट का हमलान्यू ऑरलियंस आतंकी हमलाहिंदी समाचार