मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Tariff: ट्रंप का ऐलान, 90 दिन की डेडलाइन 9 जुलाई को हो रही खत्म, नहीं बढ़ेगी आगे

वाशिंगटन, 30 जून (एपी) US Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अधिकांश देशों पर लगाए गए शुल्क के अमल पर 90 दिन की रोक की मियाद नौ जुलाई से आगे बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं, क्योंकि...
Advertisement

वाशिंगटन, 30 जून (एपी)

US Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अधिकांश देशों पर लगाए गए शुल्क के अमल पर 90 दिन की रोक की मियाद नौ जुलाई से आगे बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं, क्योंकि उक्त तारीख को उनके द्वारा निर्धारित वार्ता अवधि समाप्त हो जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नौ जुलाई के बाद उनका प्रशासन देशों को सूचित करेगा कि शुल्क तब तक प्रभावी रहेंगे जब तक कि अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं हो जाता।

Advertisement

उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने से पहले ही पत्र भेजे जाने शुरू हो जाएंगे। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल के ‘संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड किए गए और रविवार को प्रसारित किए गए विस्तृत साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम देखेंगे कि कोई देश हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है - क्या वे अच्छे हैं, क्या वे इतने अच्छे नहीं हैं - कुछ देशों के बारे में हमें परवाह नहीं है, हम बस उच्च शुल्क का पत्र भेज देंगे।''

ट्रंप ने कहा कि उन पत्रों में लिखा होगा, ‘‘बधाई हो, हम आपको अमेरिका में बेचने की अनुमति दे रहे हैं, आपको 25 प्रतिशत शुल्क, या 35 प्रतिशत या 50 प्रतिशत या 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा।''

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक समाचार सम्मेलन में समय-सीमा को कमतर आंकते हुए कहा कि प्रत्येक देश के साथ अलग-अलग समझौता करना कितना मुश्किल होगा। प्रशासन ने 90 दिनों में 90 व्यापार समझौते करने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘बातचीत जारी है, लेकिन 200 देश हैं, आप उन सभी से बात नहीं कर सकते।''

ट्रम्प ने संभावित टिकटॉक सौदे, चीन के साथ संबंधों, ईरान पर हमले और आव्रजन पर कार्रवाई पर भी चर्चा की। ट्रंप ने कहा, ‘‘वैसे, हमारे पास टिकटॉक के लिए एक खरीदार है। मुझे लगता है कि शायद चीन की मंजूरी की आवश्यकता होगी, और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) शायद ऐसा करेंगे।''

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की परमाणु सुविधाओं को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान पर अमेरिका के हमलों ने उसकी परमाणु प्रतिष्ठानों को ‘नष्ट' कर दिया है और जिसने भी प्रारंभिक खुफिया आकलन लीक किया है, जिसमें कहा गया है कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को केवल कुछ महीने पीछे धकेला गया है, उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

ट्रंप ने दावा किया कि उनके हमले का आदेश देने से पहले ईरान परमाणु हथियार हासिल करने से महज ‘‘कुछ सप्ताह दूर'' था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इसे ऐसे नष्ट कर दिया गया जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। इसका अभिप्राय था कि कम से कम कुछ समय के लिए उनकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं का अंत हो गया।''

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा कि ट्रंप ने ‘‘सच्चाई पर पर्दा डालने और तथ्यों को छिपाने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बात की।'' संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने सीबीएस के ‘‘फेस द नेशन'' कार्यक्रम में बताया कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और यूरेनियम ‘‘संवर्धन हमारा अधिकार है, और एक नहीं त्यागने वाला अधिकार है और हम परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि के तहत इस अधिकार को लागू करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि संवर्धन कभी नहीं रुकेगा।''

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsUS NewsUS TariffsUS Trade TalksWorld newsअमेरिका व्यापार वार्ताअमेरिका समाचारडोनाल्ड ट्रंपयूएस टैरिफवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार