मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Tariff: अमेरिका ने भारत पर 27 नहीं 26 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया

US Tariff: शुल्क नौ अप्रैल से लागू होंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 अप्रैल (भाषा)

US Tariff:  अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' के दस्तावेज में भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को 27 प्रतिशत से घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया है। शुल्क नौ अप्रैल से लागू होंगे।

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विभिन्न देशों के खिलाफ जवाबी शुल्क की घोषणा करते हुए एक चार्ट दिखाया था जिसमें भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों पर लगाई जाने वालीं नई शुल्क दरों का उल्लेख था।

चार्ट के अनुसार, भारत ‘‘मुद्रा हेरफेर और व्यापार बाधाओं'' सहित 52 प्रतिशत शुल्क लेता है और अमेरिका अब भारत से 26 प्रतिशत का रियायती जवाबी शुल्क वसूलेगा।

हालांकि, व्हाइट हाउस के दस्तावेजों में भारत पर 27 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने का जिक्र था लेकिन नवीनतम अद्यतन दस्तावेज में इसे घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि शुल्क के एक प्रतिशत कम होने का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
America NewsDonald TrumpHindi NewsIndia America TariffUS tariffअमेरिका समाचारडोनाल्ड ट्रंपभारत अमेरिका शुल्कयूएस टैरिफहिंदी समाचार