मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US सुप्रीम कोर्ट ने दी Mumbai Attacks के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने राणा की इस मामले में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज की
मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा। फाइल फोटो
Advertisement

वॉशिंगटन, 25 जनवरी (एजेंसी)

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राणा की इस मामले में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। यह फैसला भारत सरकार के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में वांछित था।

Advertisement

तहव्वुर राणा कनाडाई नागरिक है और पाकिस्तानी मूल का है। उसे पहले भी अमेरिका की कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा था। इनमें सैन फ्रांसिस्को स्थित यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द नॉर्थ सर्किट भी शामिल है।

राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में "पेटिशन फॉर ए रिट ऑफ सर्टिओरारी" दायर की थी। हालांकि, 21 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए केवल “पेटिशन DENIED” कहा।

राणा वर्तमान में लॉस एंजेलेस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद हैं। यह उनके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ आखिरी कानूनी मौका था, जिसे वह खो चुका है।

बता दें, 2008 के मुंबई हमलों में 166 लोगों की जान गई थी। भारत ने तहव्वुर राणा को इस हमले में भूमिका निभाने का दोषी ठहराते हुए उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब भारत को राणा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMumbai attackMumbai terrorist attackTahawwur RanaUS Supreme Courtअमेरिका सुप्रीम कोर्टतहव्वुर राणामुंबई आतंकी हमलामुंबई हमलाहिंदी समाचार
Show comments