मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Shutdown : अमेरिकी सरकार का ब्रेकडाउन, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स के कारण छठे दिन भी जारी शटडाउन

अमेरिका में रिपब्लिकन, डेमोक्रेट्स के बीच गतिरोध जारी रहने से छठे दिन भी ‘शटडाउन'
मंगलवार को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आंशिक सरकारी शटडाउन लागू होने से कुछ घंटे पहले यूएस कैपिटल का दृश्य। रॉयटर्स
Advertisement

US Shutdown : अमेरिका में संघीय सरकार के छह दिन से जारी ‘शटडाउन' को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के बीच गतिरोध बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसके कारण सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो चुकी है और उन्होंने डेमोक्रेट्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप प्रशासन का मानना है कि शटडाउन के दौरान सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर बजट पर अधिक नियंत्रण पाया जा सकता है। रविवार रात जब ट्रंप से पूछा गया कि संघीय कर्मचारियों को कब निकाला जाएगा, जैसा कि उन्होंने धमकी दी है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अभी हो रहा है और यह सब डेमोक्रेट्स की वजह से हो रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘डेमोक्रेट्स बहुत सारी नौकरियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'' ट्रंप ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि किन एजेंसियों में कटौती की जाएगी।

Advertisement

अमेरिका में फिलहाल ‘शटडाउन' लागू है, जिसमें सरकारी वित्तपोषण पर रोक है। ‘शटडाउन' को खत्म करने के लिए संसद के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जारी रखने की मांग कर रही है, जबकि ट्रंप मौजूदा खर्च के स्तर बनाए रखना चाहते हैं।

उनका तर्क है कि नौकरियों और परियोजनाओं पर खतरे के चलते डेमोक्रेट्स अंततः झुकेंगे। इस राजनीतिक टकराव के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी है। डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज ने कहा कि पिछले सोमवार के बाद से रिपब्लिकन नेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने ट्रंप पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया।

वहीं, सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन राष्ट्रपति ऐसा नहीं चाहते। डेमोक्रेटिक सीनेटर एडम शिफ ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी खत्म होने से लाखों अमेरिकियों के लिए इलाज महंगा हो जाएगा। उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर कांग्रेस द्वारा स्वीकृत वित्त पोषण रोकने का भी आरोप लगाया। जब तक दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बनती है तब तक शटडाउन जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newspresident Donald TrumpRepublican-Democrats StandoffTrump administrationUS Shutdownदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments