US Shutdown: लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थमी हवाई रफ्तार, उड़ानों को रोका गया
US Shutdown: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया हवाई यातायात केंद्र में कर्मियों की कमी के कारण लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने शिकागो, वाशिंगटन और नेवार्क (न्यू जर्सी) में भी कर्मियों के कारण विमान परिचालन में देरी की सूचना दी। FAA ने विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी।
यह भी पढ़ेंः US Shutdown : जॉनसन ने बढ़ाई अमेरिका के हालात पर चिंता, कहा- जल्द खत्म नहीं होगा शटडाउन
इसके तुरंत बाद अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने अनुमान जताया कि आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानों में देरी हो सकती है या उन्हें रद्द किया जा सकता है क्योंकि देश के हवाई यातायात नियंत्रक संघीय सरकार के ‘शटडाउन' के दौरान बिना वेतन के काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः US Shutdown : सरकार ठप, जनता परेशान… दूसरे हफ्ते भी बंद पड़ा अमेरिका
डफी ने ‘फॉक्स न्यूज' के कार्यक्रम ‘संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' में कहा कि कई नियंत्रक बीमार होने की सूचना दे रहे हैं, क्योंकि पैसे की चिंता ने पहले से ही चुनौतीपूर्ण नौकरी में तनाव को और बढ़ा दिया है।''
यह भी पढ़ेंः US Shutdown : अमेरिकी सरकार का ब्रेकडाउन, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स के कारण छठे दिन भी जारी शटडाउन
