मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Shutdown : सरकार ठप, जनता परेशान... दूसरे हफ्ते भी बंद पड़ा अमेरिका

अमेरिकी सरकार का ‘शटडाउन' दूसरे सप्ताह भी जारी
मंगलवार को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आंशिक सरकारी शटडाउन लागू होने से कुछ घंटे पहले यूएस कैपिटल का दृश्य। रॉयटर्स
Advertisement

US Shutdown : अमेरिका में दूसरे सप्ताह भी जारी ‘शटडाउन' के कारण संसद भवन परिसर ‘कैपिटल' में सांसदों के दौरे ठप पड़ गए हैं, जबकि सदन में कामकाज बंद है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकालने और शेष लोगों को पिछला वेतन देने से इनकार करने की धमकी दी है। सरकारी ‘शटडाउन' के दूसरे सप्ताह के बावजूद इसके खत्म होने का कोई स्पष्ट परिणाम नजर नहीं आ रहा है। वर्मोंट के स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने सीनेट में देर शाम तक तर्क दिया, ‘‘आपको बातचीत करनी ही होगी। यही काम करने का तरीका है।''

उन्होंने कहा, लेकिन इस संबंध में कम से कम सार्वजनिक रूप से तो कोई बातचीत नहीं चल रही है। कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में बहुमत वाले रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मानते हैं कि राजनीतिक रूप से उनका पलड़ा भारी है, क्योंकि वे ‘शटडाउन' समाप्त करने की किसी भी योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी के लिए तुरंत धन मुहैया कराने की डेमोक्रेटिक पार्टी की मांगों को नाकाम कर रहे हैं लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी डटे हुए हैं, उन्हें यकीन है कि स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को रोकने की लड़ाई में अमेरिकी उनके साथ हैं और वे शटडाउन के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Advertisement

हालांकि, पर्दे के पीछे बेचैनी के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर के एक समूह ने स्वास्थ्य बीमा समस्या के समाधान के विकल्पों पर चर्चा की है। मेन की सीनेटर सुसन कॉलिन्स ने अपनी योजनाएं पेश की हैं। रिपब्लिकन पार्टी के दो प्रमुख सीनेटर जॉर्जिया की प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन और मिसौरी के सीनेटर जोश हॉली ने कहा है कि स्वास्थ्य बीमा दरों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए कुछ किया जाना चाहिए।

ट्रंप ने खुद संकेत दिया कि वह स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बचाने की डेमोक्रेट्स की मांगों पर उनके साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति ने कहा था कि बातचीत पहले से ही जारी है क्योंकि वह लोगों के लिए ‘‘उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा'' चाहते हैं, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपना सुर बदलते हुए कहा कि पहले सरकार को फिर से कामकाज शुरू करना होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newspresident Donald TrumpRepublican-Democrats StandoffTrump administrationUS Shutdownअमेरिकादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments