मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US राष्ट्रपति ट्रंप की कनाडा को धमकी, शुल्क-विरोधी विज्ञापन नहीं हटाया तो लगेगा अतिरिक्त 10% कर

Trump's threat to Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा को धमकी दी कि यदि ओंटारियो प्रांत द्वारा प्रसारित शुल्क विरोधी टेलीविजन विज्ञापन हटाया नहीं गया तो कनाडाई सामान के आयात पर शुल्क में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त...
Advertisement

Trump's threat to Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा को धमकी दी कि यदि ओंटारियो प्रांत द्वारा प्रसारित शुल्क विरोधी टेलीविजन विज्ञापन हटाया नहीं गया तो कनाडाई सामान के आयात पर शुल्क में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी।

विज्ञापन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल अमेरिकी शुल्क की आलोचना करने के लिए किया गया है जिससे ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि वह कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर देंगे।

Advertisement

ओंटारियो के ‘प्रीमियर' डग फोर्ड ने कहा था कि वह सप्ताहांत के बाद इस विज्ञापन को हटा देंगे और यह विज्ञापन शुक्रवार रात को वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच के दौरान प्रसारित किया गया था। ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन' से मलेशिया जाते समय अपने ‘ट्रुथ सोशल' मंच पर लिखा, ‘‘उनका विज्ञापन तुरंत हटा दिया जाना था लेकिन उन्होंने कल रात वर्ल्ड सीरीज के दौरान इसे प्रसारित होने दिया जबकि उन्हें पता था कि यह एक झूठ है।''

उन्होंने कहा, ‘‘तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण मैं कनाडा पर इस समय लग रहे शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर रहा हूं।'' यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप अतिरिक्त आयात कर लगाने के लिए किस कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' ने इस बारे में टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया कि 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कब लागू होगी और क्या यह सभी कनाडाई वस्तुओं पर लागू होगी। ट्रंप के शुल्क से कनाडा की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ट्रंप के साथ मिलकर वार्ता के जरिए इन्हें कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

कनाडा के तीन-चौथाई से अधिक निर्यात अमेरिका जाते हैं और लगभग 3.6 अरब कनाडाई डॉलर (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य की वस्तुएं और सेवाएं प्रतिदिन सीमा पार करती हैं। कार्नी के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। कई कनाडाई उत्पादों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है जबकि इस्पात और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशित शुल्क लगाया गया है।

ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क है जबकि अधिकतर वस्तुएं अमेरिका-कनाडा-मेक्सिको समझौते के अंतर्गत आती हैं और शुल्क से मुक्त हैं। ट्रंप और कार्नी दोनों मलेशिया में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे लेकिन ट्रंप ने उनके साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि उनका वहां कार्नी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। ट्रंप ने कहा कि दो बार राष्ट्रपति रहे रीगन के रुख को विज्ञापन में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

Advertisement
Tags :
anti-tariff adsCanada NewsDonald TrumpHindi NewsTrump threatens CanadaUS NewsUS TariffsWorld newsकनाडा समाचारट्रंप की कनाडा को धमकीडोनाल्ड ट्रंपयूएस टैरिफयूएस समाचारवर्ल्ड न्यूजशुल्क विरोधी विज्ञापनहिंदी समाचार
Show comments