Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US राष्ट्रपति ट्रंप बोले- भारत-पाकिस्तान दोनों मेरे करीब, कश्मीर विवाद हजार साल पुराना

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू) Trump comment on Kashmir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "बहुत बुरा हमला" बताया। हालांकि, कश्मीर विवाद पर उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Trump comment on Kashmir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "बहुत बुरा हमला" बताया। हालांकि, कश्मीर विवाद पर उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisement

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के बहुत करीब हूं। कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच हजार साल से विवाद रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। यह (आतंकी हमला) बहुत ही बुरा था, बहुत ही खराब हमला।”

जब उनसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सीमा पर 1,500 वर्षों से तनाव रहा है। इसलिए यह नया नहीं है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वे इसका हल निकाल लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, दोनों देशों के बीच बहुत तनाव है, लेकिन ऐसा हमेशा से रहा है।”

सोशल मीडिया पर ट्रंप की खिंचाई

ट्रंप के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने उनकी ऐतिहासिक जानकारी पर सवाल उठाया। एक यूज़र ने लिखा, “500 साल पहले गुप्त साम्राज्य का शासन था, उस समय इस्लाम और पाकिस्तान का तो कोई वजूद ही नहीं था।”

एक अन्य ने कटाक्ष करते हुए कहा, “आ गया स्वाद? मतलब सीधा-सीधा ‘भारत और पाकिस्तान दोनों मेरे दोस्त हैं, कश्मीर उनका आपसी मामला है, अमेरिका किसी पक्ष में नहीं है।’ और हां, पाकिस्तान बनने से पहले ही कश्मीर मुद्दा था?” (एएनआई के इनपुट के साथ)

Advertisement
×