मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईरान पर हमले को लेकर US राष्ट्रपति ट्रंप कंफ्यूज, चेतावनी की समयसीमा बढ़ाई

बीरशेबा, 20 जून (एपी) Israel Iran Conflict: व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर यह निर्णय लेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। ट्रंप को अब भी इस बात की...
Advertisement

बीरशेबा, 20 जून (एपी)

Israel Iran Conflict: व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर यह निर्णय लेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। ट्रंप को अब भी इस बात की ‘पर्याप्त' संभावना दिखती है कि वार्ता के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इस्राइल की मांगें पूरी हो सकती हैं।

Advertisement

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट द्वारा की गई घोषणा में राष्ट्रपति द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी की समयसीमा बढ़ा दी गई है। ईरान को अपने संवर्धन कार्यों और परमाणु हथियार बनाने की किसी भी अन्य संभावना को तुरंत बंद करने की चेतावनी दी गई है।

लेविट ने ट्रंप के हवाले से कहा, “निकट भविष्य में ईरान के साथ बातचीत होने या न होने की पर्याप्त संभावना है और इस बात को ध्याम में रखते हुए कि हमला करना है या नहीं, इस पर मैं अगले दो सप्ताह के भीतर निर्णय लूंगा।”

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIsrael Iran ConflictIsrael Newstrump iran warningWorld newsइस्राइल समाचारइस्राइल-ईरान संघर्षट्रंप ईरान चेतावनीडोनाल्ड ट्रंपवर्ल्ड समाचारहिंदी समाचार