Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Politics एलन मस्क ने ट्रंप के कर कटौती विधेयक को बताया ‘घृणित’

रिपब्लिकन पार्टी में बढ़ा तनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 4 जून (एजेंसी)

US Politics अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर और खर्च में कटौती के विधेयक की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘घृणित’ करार दिया है। यह विधेयक रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख एजेंडे का हिस्सा है और मस्क की इस प्रतिक्रिया से पार्टी में उनके प्रभाव और स्थिरता पर सवाल उठने लगे हैं।

Advertisement

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे खेद है, लेकिन अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह विधेयक अपमानजनक, घटिया और बिलकुल घृणित है। जो लोग इसके पक्ष में वोट कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए — आप जानते हैं कि यह गलत है।”

यह विवादित विधेयक पहले ही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पारित हो चुका है और अब सीनेट में इसे मंजूरी मिलने की प्रक्रिया जारी है। इस विधेयक के तहत मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती प्रस्तावित है, जिससे कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

हाल ही में मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व किया था, लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ में मस्क के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया था।

मस्क की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को चेतावनी

मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है कि “अगले वर्ष नवंबर में हम उन सभी नेताओं को हटा देंगे, जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।” यह मस्क के राजनीतिक रुख में बड़ा बदलाव है, जो पिछली बार ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में भारी वित्तीय समर्थन दे चुके हैं। इससे पहले मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों को चुनौती देने की बात कही थी जो ट्रंप के प्रति वफादार नहीं थे, लेकिन अब उनका रुख और भी सख्त नजर आ रहा है।

यह विधेयक 2017 में ट्रंप के कार्यकाल में लागू की गई कर कटौती को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा, निर्वासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 350 अरब डॉलर के भारी बजट को भी शामिल करता है।

Advertisement
×