Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US News: अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर ट्रंप का गिफ्ट, वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन, 5 जुलाई (एजेंसी) One Big Beautiful Bill: अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में 'फोर्थ ऑफ जुलाई' पिकनिक के दौरान ऐतिहासिक टैक्स राहत और खर्च कटौती (वन बिग ब्यूटीफुल बिल) संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 5 जुलाई (एजेंसी)

One Big Beautiful Bill: अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में 'फोर्थ ऑफ जुलाई' पिकनिक के दौरान ऐतिहासिक टैक्स राहत और खर्च कटौती (वन बिग ब्यूटीफुल बिल) संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए। इस बहु-अरब डॉलर के घरेलू विधेयक को ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Advertisement

ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों और अपनी कैबिनेट के सदस्यों की मौजूदगी में व्हाइट हाउस के ड्राइववे पर बनाए गए विशेष मंच पर विधेयक पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने इसके बाद प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन द्वारा भेंट किए गए एक गेवेल (हथौड़े) को मेज पर बजा कर इसे ऐतिहासिक पल करार दिया।

ट्रंप ने कहा, "अमेरिका पहले से कहीं अधिक जीत रहा है। वादे किए, वादे निभाए और हमने उन्हें निभाया।" इस मौके पर अमेरिकी मरीन बैंड ने देशभक्ति गीतों के साथ 1980 के दशक के पॉप आइकन चाका खान और ह्यूई लुईस के गानों की धुनें भी बजाईं।

ट्रंप ने विधेयक को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए "रॉकेटशिप" की संज्ञा दी। इस कानून में टिप्स और सोशल सिक्योरिटी इनकम पर टैक्स नहीं लगाने जैसे चुनावी वादे शामिल हैं।

ट्रंप ने भाषण के दौरान ईरान के खिलाफ हाल ही में किए गए बमबारी अभियान और सुप्रीम कोर्ट में अपनी हालिया जीतों का भी उल्लेख किया। उन्होंने इसे देश के जन्मदिन के मौके पर ‘विजय की श्रृंखला’ बताया।

Advertisement
×