ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US News: ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है
डोनाल्ड ट्रंप। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

वेस्ट पाम बीच, 2 दिसंबर (एपी)

Donald Trump Administration: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया। बौलोस ट्रंप के समधी हैं।

Advertisement

ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है। बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था और बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित कीं थी, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे।

ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की। इसके अलावा ट्रंप ने इस्राइल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है जिन्होंने इस्राइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है।

ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpDonald Trump AdministrationHindi NewsMassad BoulosUS Newsअमेरिका समाचारडोनाल्ड ट्रंपडोनाल्ड ट्रंप प्रशासनमासाद बौलोसहिंदी समाचार