US Jobs Data रोजगार आंकड़ों में ‘हेरफेर’ का आरोप, ट्रंप ने ब्यूरो निदेशक को किया बर्खास्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई महीने के रोजगार आंकड़े जारी होने के कुछ ही घंटों बाद श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (Bureau of Labor Statistics) की निदेशक एरिका मैकएंटार्फर को पद से हटा दिया। ट्रंप ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने आंकड़ों में जानबूझकर बदलाव कर रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
रोजगार के मासिक आंकड़े आमतौर पर अमेरिका में शेयर बाजार, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के लिए बेहद अहम होते हैं। लेकिन शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के तुरंत बाद हुई इस बर्खास्तगी ने पूरे प्रशासन और आर्थिक हलकों में हलचल मचा दी है।
ट्रंप ने आरोप लगाया कि जून के आंकड़े ‘तोड़-मरोड़’ कर प्रस्तुत किए गए ताकि उन्हें और उनकी पार्टी को आगामी चुनाव से पहले नकारात्मक रूप में दिखाया जा सके। उन्होंने कहा, “ये आंकड़े जानबूझकर बिगाड़े गए हैं, ताकि अमेरिकी जनता को भ्रमित किया जा सके।” हालांकि, ट्रंप ने अपने इन दावों के समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।
बर्खास्त की गईं एरिका मैकएंटार्फर को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में नियुक्त किया गया था और वे अब तक निष्पक्षता व विशेषज्ञता के लिए जानी जाती रही हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी जुलाई की रोजगार रिपोर्ट में दिखाया गया था कि उस महीने अमेरिका में भर्ती की रफ्तार काफी धीमी रही, जबकि मई और जून में भी यही रुझान देखा गया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लागू किए गए व्यापक टैरिफ (शुल्क) के कारण कई क्षेत्रों में नियुक्तियां ठप हो गई थीं।
ट्रंप की यह बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और अर्थव्यवस्था इस चुनाव का केंद्रीय मुद्दा बनती जा रही है।