US Gun Violence वेस्ट वर्जीनिया में गोलीबारी : संदिग्ध समेत 2 की मौत, 3 घायल
अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया राज्य के माउंट कार्बन कस्बे में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। इस वारदात में एक संदिग्ध बंदूकधारी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
‘फेयेट काउंटी’ के शेरिफ जेस मैकमुलेन के मुताबिक संदिग्ध बंदूकधारी को उसके घर में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, एक अन्य व्यक्ति का शव पास के एक खुले गैरेज से मिला।
तीन अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया और एहतियातन निवासियों को घरों में रहने की सलाह दी। बाद में हालात काबू में आने पर यह परामर्श वापस ले लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के कारणों और संभावित विवाद की जांच जारी है। यह घटना अमेरिका में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं को एक बार फिर सामने लाती है, जिसने वहां की सुरक्षा और हथियार कानूनों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।