Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Firing Case: व्हाइट हाउस के पास फायरिंग में घायल एक नेशनल गार्ड ने दम तोड़ा, ट्रंप ने बताया आतंकी घटना

US Firing Case: व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हुई गोलीबारी में घायल दो वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड सदस्यों में से एक की मौत हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 20 वर्षीय स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नेशनल गार्ड के सदस्य, बाएँ से, स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ और विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रॉम। एपी/पीटीआई फोटो
Advertisement

US Firing Case: व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हुई गोलीबारी में घायल दो वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड सदस्यों में से एक की मौत हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 20 वर्षीय स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रॉम ने दम तोड़ दिया, जबकि 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वोल्फ की हालत गंभीर बनी हुई है।

ट्रंप ने बेकस्ट्रॉम को “असाधारण व्यक्तित्व” बताते हुए कहा कि यह हमला “आतंकी वारदात” है और इसके लिए बाइडेन प्रशासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया, जिनके कारण अफगान शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति मिली।

Advertisement

29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, अफगानिस्तान में CIA समर्थित विशेष सेना यूनिट में कार्यरत था। अधिकारियों के अनुसार उसने बुधवार दोपहर .357 स्मिथ एंड वेसन रिवॉल्वर से “एंबुश-स्टाइल” हमला किया। फिलहाल उस पर अपराध के दौरान हथियार रखने और जानलेवा हमले के आरोप लगाए गए हैं, जो बेकस्ट्रॉम की मौत के बाद अब हत्या के आरोप में बदले जा सकते हैं।

Advertisement

हमला ऐसे समय हुआ है जब राजधानी वाशिंगटन में नेशनल गार्ड की तैनाती पहले से ही राजनीतिक विवाद का विषय बनी हुई है। हालिया हिंसा के बाद प्रशासन ने शहर में 500 और नेशनल गार्ड सैनिक भेजे हैं।

घटना ने अफगानिस्तान युद्ध की जटिल विरासत और वहां अमेरिकी सेना व CIA समर्थित यूनिटों के साथ काम करने वाले अफगान नागरिकों की मानसिक और सामाजिक परिस्थितियों पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। CIA निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने कहा कि लकनवाल का अमेरिकी एजेंसियों के साथ संबंध “अफगानिस्तान से अराजक निकासी के बाद समाप्त हो गया था।”

Advertisement
×