US-Europe Strategic Talks रूस पर नये प्रतिबंधों की तैयारी, अमेरिका-यूरोप की रणनीतिक बैठक
US-Europe Strategic Talks रूस पर आर्थिक दबाव और बढ़ाने के लिए अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों की सोमवार शाम वाशिंगटन स्थित वित्त विभाग में अहम बैठक हुई। दो घंटे से कम चली इस बैठक में नए प्रतिबंध, अतिरिक्त शुल्क और यूरोप में जमी रूस की सरकारी संपत्तियों के प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यूरोपीय देशों का ठोस सहयोग चाहिए। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि यदि ट्रंप और यूरोपीय साझेदार मिलकर दबाव बढ़ाते हैं, तो रूस को बातचीत की मेज पर लाना संभव हो सकता है।
बैठक में जिन मुद्दों पर जोर रहा
- आर्थिक प्रतिबंधों और शुल्कों को सामूहिक रूप से लागू करने की रणनीति
- यूरोप में फंसी रूस की अरबों डॉलर की सरकारी संपत्तियों का प्रबंधन
- भविष्य की साझा कार्ययोजना और समन्वित कदम
इस बैठक में ‘व्हाइट हाउस’, विदेश विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जबकि यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल में ऊर्जा, वित्तीय सेवाएं, व्यापार और प्रतिबंध मामलों से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों की मंगलवार को एक और बैठक प्रस्तावित है, जिसमें अब तक की बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा।
यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सीधी वार्ता के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले माह अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई शिखर बैठक को इसी कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है।