ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Education Policy अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर ट्रंप का वार : हार्वर्ड में पढ़ाई को बताया 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा'

वाशिंगटन, 5 जून (एजेंसी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विदेशी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए एक नया शासकीय आदेश जारी किया है। यह कदम ट्रंप द्वारा प्रतिष्ठित...
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 5 जून (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विदेशी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए एक नया शासकीय आदेश जारी किया है। यह कदम ट्रंप द्वारा प्रतिष्ठित 'आइवी लीग' संस्थानों से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को दूर रखने के प्रयासों की अगली कड़ी माना जा रहा है।

Advertisement

ट्रंप ने बुधवार को हस्ताक्षरित आदेश में कहा कि हार्वर्ड का रवैया विदेशी छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए उपयुक्त नहीं है और इस विश्वविद्यालय को ऐसे छात्रों को अपने परिसर में पढ़ने देने की अनुमति देना 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक' होगा। उनके अनुसार, यह वर्ग अमेरिका के हितों के प्रतिकूल है।

यह आदेश ऐसे समय आया है जब बोस्टन की संघीय अदालत ने पिछले सप्ताह हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर रोक लगाने से गृह सुरक्षा विभाग को मना कर दिया था। हालांकि, ट्रंप के नए आदेश में एक अलग और व्यापक संघीय कानून का इस्तेमाल किया गया है, जो राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वे किसी भी विदेशी नागरिक के प्रवेश पर रोक लगा सकते हैं, यदि वह देश के हितों के लिए नुकसानदायक हो। इसी आदेश के तहत ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूर्ण प्रतिबंध और 7 अन्य देशों पर सीमित पाबंदियां लगाने की घोषणा भी की है।

हार्वर्ड ने इस आदेश को 'अवैध और प्रतिशोधात्मक' बताया

हार्वर्ड ने इस आदेश की निंदा करते हुए इसे 'अवैध और प्रतिशोधात्मक' बताया और कहा कि यह विश्वविद्यालय के पहले संशोधन अधिकारों का उल्लंघन है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा जारी रखने का आश्वासन भी दिया।

Advertisement
Tags :
English Tags: TrumpEntry BanExecutive OrderHarvardImmigrationInternational studentsIvy Leaguenational securityUS Education Policyअमेरिका में प्रवेशअमेरिका शिक्षा नीतिआइवी लीगट्रंपप्रतिबंधराष्ट्रीय सुरक्षाविदेशी छात्रशासकीय आदेशहार्वर्ड