ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US China Relations: चीन ट्रंप के नेतृत्व वाले नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार

राष्ट्रपति चिनफिंग ने कहा- चीन-अमेरिका संबंध मानवता और भविष्य के लिए भी अहम
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

लीमा, 17 नवंबर (एपी)

US China Relations: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि ‘‘वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।'' एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने मुलाकात की।

Advertisement

चिनफिंग ने बैठक के दौरान कहा, ‘‘चीन और अमेरिका के संबंध न केवल दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह मानवता और भविष्य के लिए भी अहम हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सोच-समझ कर चयन करें। दो प्रमुख देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए सही रास्ता तलाशें।''

चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लिए बिना चुनाव प्रचार के दौरान आयात के संबंध में दिए गए उनके बयान पर चिंता जाहिर की और कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ चीन, अमेरिका के नए प्रशासन के साथ सहयोग बढ़ाने और मतभेदों को दूर कर काम करने के लिए तैयार है जिससे दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिल सके।'' जो बाइडेन ने भी अमेरिका-चीन संबंधों पर विस्तार से बातचीत की।

बाइडेन ने कहा, ‘‘हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, लेकिन हमारी बातचीत हमेशा स्पष्ट रही है।'' बाइडेन ने कहा, ‘‘हम दोनों के बीच हुई यह बैठक उन सभी गलत अनुमानों पर रोक लगाती है और यह सुनिश्चित करती है कि दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा संघर्ष में नहीं बदलेगी।''

Advertisement
Tags :
China DiplomacyDonald TrumpHindi NewsInternational newsTrump DiplomacyUS China RelationsXi Jinpingअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिका चीन संबंधचीन की कूटनीतिट्रंप कूटनीतडोनाल्ड ट्रंपशी जिनपिंगहिंदी समाचार