मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Bangladesh Tariff ट्रंप ने बांग्लादेशी उत्पादों पर 35% शुल्क की घोषणा की, 1 अगस्त से लागू होगा

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन, 8 जुलाई (एजेंसी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश से आयातित सभी उत्पादों पर 35 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इस बारे में बांग्लादेश के शीर्ष...
Advertisement

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन, 8 जुलाई (एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश से आयातित सभी उत्पादों पर 35 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इस बारे में बांग्लादेश के शीर्ष नेतृत्व को औपचारिक पत्र भेजा है।

Advertisement

सोमवार को जारी इस घोषणा के तहत ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश समेत 14 देशों को औपचारिक पत्र भेजकर उनके उत्पादों पर प्रस्तावित अमेरिकी शुल्क का ब्यौरा साझा किया। इन देशों में बोस्निया एंड हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाकिस्तान, लाओस, मलेशिया, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, ट्यूनीशिया और बांग्लादेश शामिल हैं।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को भेजे पत्र में ट्रंप ने कहा, "हम 1 अगस्त 2025 से अमेरिका में आने वाले सभी बांग्लादेशी उत्पादों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। यह शुल्क सभी क्षेत्रीय समझौतों से अलग होगा।"

उन्होंने लिखा कि यह दर उनके अनुसार “व्यापार घाटे की असमानता को संतुलित करने के लिए जरूरी शुल्क से भी कम है।”

शुल्क में बदलाव की संभावना भी जताई

ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि बांग्लादेश अमेरिका के लिए अपने बाज़ार खोलता है और शुल्क व गैर-शुल्क व्यापार बाधाएं हटाता है, तो शुल्क दरों में समायोजन पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने इसे दोनों देशों के संबंधों से जोड़ते हुए लचीलेपन की बात कही।

इसके अलावा ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के तहत अन्य देशों पर लगाए गए शुल्कों के 90 दिनों के स्थगन को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यह स्थगन 9 जुलाई को समाप्त होने वाला था।

Advertisement
Tags :
Bangladesh TradeDonald TrumpImport DutyUS tariffअमेरिका व्यापार नीतिअमेरिका-बांग्लादेश संबंधडोनाल्ड ट्रंपबांग्लादेशसीमा शुल्क