ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US की भारत-पाकिस्तान से अपील, दोनों देश करें तनाव कम

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 1 मई (भाषा) India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया साथ ही आतंकवाद के...
विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। पीटीआई/रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 1 मई (भाषा)

India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Advertisement

अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से हमले की घटना की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की।

जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए ‘‘भयावह'' आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रुबियो ने ‘‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग में अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के वास्ते पाकिस्तान के साथ काम करने को भी कहा।''

रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ के साथ बातचीत में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा "इस अमानवीय हमले" की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया।

उन्होंने पाकिस्तान को तनाव कम करने, सीधे संचार को फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने का आग्रह किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की बातचीत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों, उनके आकाओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘कल अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके दोषियों, सहयोग करने वालों और साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।'' भारत ने इस भयावह हमले के तार ‘‘सीमा पार'' से जुड़े होने और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Advertisement
Tags :
Foreign Minister S JaishankarHindi NewsIndia Pakistan tensionMarco RubioShahbaz Sharifभारत पाकिस्तान तनावमार्को रुबियोविदेश मंत्री एस जयशंकरशहबाज शरीफहिंदी समाचार