Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP bus accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस कार से टकराई, सात की मौत

इटावा, 4 अगस्त (एएनआई) UP bus accident: यूपी के इटावा में गत रात्रि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस की कार से भीषण टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस। एएनआई
Advertisement

इटावा, 4 अगस्त (एएनआई)

UP bus accident: यूपी के इटावा में गत रात्रि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस की कार से भीषण टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा कि घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि 12:30 बजे हुई। रायबरेली से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस एक कार से टकरा गई। कार लखनऊ जा रही थी। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई। 20 से 25 लोग घायल हुए हैं।" अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई है।

एसएसपी ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को सबसे अच्छा इलाज मिले। बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advertisement
×