मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लॉस एंजिलिस से उड़ान भरने के बाद विमान का पहिया निकला

लॉस एंजिलिस, नौ जुलाई (एपी) United Airlines: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) के बोइंग जेट विमान का पहिया सोमवार को उड़ान भरते समय निकल गया। हालांकि, बाद में विमान को डेनवर में सुरक्षित उतार लिया गया।...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

लॉस एंजिलिस, नौ जुलाई (एपी)

United Airlines: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) के बोइंग जेट विमान का पहिया सोमवार को उड़ान भरते समय निकल गया। हालांकि, बाद में विमान को डेनवर में सुरक्षित उतार लिया गया।

Advertisement

विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बयान के मुताबिक, “लॉस एंजिलिस में विमान का पहिया बरामद कर लिया गया है। हम घटना के पीछे की वजहों की जांच कर रहे हैं।”

घटना के समय बोइंग 757-200 विमान में 174 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे।

इससे पहले, सात मार्च को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाले यूनाइटेड एयरलाइन के बोइंग बी777-200 जेट विमान का पहिया बीच हवा में टूटकर गिर गया था। घटना के कारण विमान हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में एक कार के ऊपर जा गिरा था। हालांकि, इससे कोई घायल नहीं हुआ था।

Advertisement
Tags :
Boeing jet planeHindi NewsInternational newsplane crashplane wheelUnited Airlinesअंतरराष्ट्रीय समाचारबोइंग जेट विमानयूनाइटेड एयरलाइंसविमान का पहियाविमान हादसाहिंदी समाचार