Union Budget 2025-26: राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खिलाई दही-चीनी
चंडीगढ़, 1 फरवरी (ट्रिन्यू)
Union Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की औपचारिक स्वीकृति मांगी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीतारमण और उनकी टीम को बजट सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए दही-चीनी खिलाई।
President #DroupadiMurmu offers 'dahi-cheeni' (curd-sugar), considered auspicious, to FM @nsitharaman ahead of presenting #Budget2025 #Budget2025 #UnionBudget2025 #UnionBudget #BudgetWithDDNews #ViksitBharatKaBudget #BudgetForViksitBharat@FinMinIndia @nsitharamanoffc pic.twitter.com/sjOMhbdxDS
— DD News (@DDNewslive) February 1, 2025
भारतीय परंपरा के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य से पहले दही-चीनी का सेवन सौभाग्य और सफलता का प्रतीक माना जाता है।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman along with Minister of State for Finance Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget. The… pic.twitter.com/uFF4ElKUOr
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2025
राष्ट्रपति कार्यालय ने इस महत्वपूर्ण मुलाकात की तस्वीरें X पर साझा कीं। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट में कहा गया,
"केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी गईं।"