Union Budget 2024-25: पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए नयी केंद्र प्रायोजित योजना
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी...
Advertisement
नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा)
सरकार ने मंगलवार को अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की।
Advertisement
मंत्री ने कहा कि मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1,000 आईटीआई को 'हब-एंड-स्पोक' मॉडल के तौर पर अद्यतन किया जाएगा।
इसके अलावा, सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सीतारमण ने कहा कि राज्यों तथा उद्योग के सहयोग से कौशल विकास के लिए नयी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पांच साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
Advertisement
×