मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ukraine Security Talks यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी 10 दिनों में तय होने की उम्मीद : जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा है कि कीव के लिए सुरक्षा गारंटी का खाका अगले 10 दिनों में तैयार हो जाएगा। जेलेंस्की ने प्रेस वार्ता में बताया...
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान। -एजेंसी
Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा है कि कीव के लिए सुरक्षा गारंटी का खाका अगले 10 दिनों में तैयार हो जाएगा।

जेलेंस्की ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारे साझेदार सुरक्षा गारंटी को अंतिम रूप देंगे और अगले सप्ताह से दस दिनों के भीतर इसे कागज़ पर औपचारिक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने वादा किया है कि अमेरिका इस प्रक्रिया का समन्वय करेगा और सुरक्षा गारंटी देने वाले देशों में शामिल रहेगा। ज़ेलेंस्की ने इसे “एक बड़ी उपलब्धि” बताया।

Advertisement

हालांकि शांति समझौते की कोई तात्कालिक संभावना नहीं दिख रही, जेलेंस्की ने ट्रंप से हुई अपनी हालिया बातचीत को अब तक की “सबसे सफल बैठक” करार दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस से “किसी भी प्रारूप” में बातचीत को तैयार है, लेकिन क्षेत्रीय मुद्दों पर सीधी चर्चा सिर्फ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही होगी।

जेलेंस्की ने यह भी खुलासा किया कि सुरक्षा पैकेज में 90 अरब डॉलर के हथियारों का प्रस्ताव शामिल है, जिसमें लड़ाकू विमान और वायु रक्षा प्रणालियाँ प्रमुख हैं। इसके अलावा, अमेरिका ने सहमति जताई है कि यूक्रेन का निर्यात खुलते ही वहां से ड्रोन खरीदेगा।

 

Advertisement
Tags :
Russia Ukraine WarUkraine Securityजेलेंस्कीट्रंपपुतिनयूक्रेनसुरक्षा गारंटी