मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ukraine-Russia Ceasefire : यूक्रेन युद्ध पर नई हलचल; ट्रंप दूत ने बताया- पुतिन कैसे पेश करें सीजफायर की योजना

अमेरिकी दूत ने बताया कि पुतिन को यूक्रेन शांति योजना पर ट्रंप को कैसे राजी करना चाहिए:रिपोर्ट
Advertisement

Ukraine-Russia Ceasefire : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक दूत ने पिछले महीने व्लादिमीर पुतिन के एक वरिष्ठ सहयोगी को सलाह दी थी कि रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन-रूस के युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य वाली शांति योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति को कैसे राजी करना चाहिए।

मंगलवार को ‘ब्लूमबर्ग न्यूज' द्वारा प्रकाशित 14 अक्टूबर की ‘कॉल ट्रांसक्रिप्ट' (बातचीत का लिखित ब्योरा) के अनुसार, ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव को सलाह दी कि पुतिन को ट्रंप को फोन करके गाजा शांति समझौते के लिए बधाई देनी चाहिए, कहना चाहिए कि रूस ने इसका समर्थन किया है और वह राष्ट्रपति (ट्रंप) का एक शांतिप्रिय व्यक्ति के रूप में सम्मान करते हैं।

Advertisement

विटकॉफ ने कहा कि इस लिहाज से यह वाकई एक अच्छा फैसला होगा। रूसी सरकारी मीडिया द्वारा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उशाकोव ने रिकॉर्डिंग की प्रामाणिकता पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन कहा कि इसे मॉस्को द्वारा लीक नहीं किया गया है। उशाकोव ने यह भी कहा कि संभवतः ये कॉल अमेरिका-रूस संबंधों को ‘‘बाधित'' करने के लिए लीक की गई थीं।

उशाकोव ने यह भी कहा कि उन्होंने विटकॉफ से फोन पर ‘‘कई बार'' बात की, लेकिन रिकॉर्डिंग की सामग्री पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। व्हाइट हाउस ने भी ‘कॉल ट्रांसक्रिप्ट' की सत्यता पर कोई सवाल नहीं उठाया। ट्रंप ने कॉल में विटकॉफ के कथित दृष्टिकोण को ‘‘मानक'' वार्ता प्रक्रिया बताया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newspresident Donald TrumpRussian PresidentUkraine Russia WarUkraine-Russia CeasefireUkraine-Russia peace dealUS PresidentVladimir Putinदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments