UK News: लंदन जा रही ट्रेन में चाकूबाजी, 9 घायल, 2 संदिग्ध गिरफ्तार
Stabbing in Train: इंग्लैंड के कैम्ब्रिज के पास शनिवार शाम लंदन जा रही एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। इस हमले में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने इस घटना को “भयावह” बताया और कहा कि यह “बेहद चिंताजनक” मामला है।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) के अनुसार, यह वारदात डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जा रही शाम 6:25 की ट्रेन में हुई। पुलिस को रात 7:39 (GMT) पर कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने सूचना दी कि ट्रेन में कई लोगों को चाकू मारा गया है। इसके बाद ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोका गया, जहां हथियारबंद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक हमलावर बड़े चाकू के साथ यात्रियों को धमका रहा था, जिसे पुलिस ने टेज़र गन से काबू किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हथियारबंद पुलिसकर्मी ट्रेन में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना के बाद ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एंबुलेंस सर्विस ने बड़े पैमाने पर राहत अभियान चलाया, जिसमें कई एंबुलेंस, क्रिटिकल केयर यूनिट और तीन एयर एंबुलेंस शामिल की गईं। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस केसी ने बताया, “हम घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने में कुछ समय लगेगा कि वास्तव में क्या हुआ और इसके पीछे की मंशा क्या थी।” उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने एक्स पर लिखा, “यह घटना बेहद चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं आपात सेवाओं की तत्परता के लिए धन्यवाद देता हूं।”
पुलिस ने बताया कि मामले में आतंकवाद निरोधक इकाई भी जांच में सहयोग कर रही है, हालांकि अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
