Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pakistan bus accident: पाकिस्तान में दो बस दुर्घटनाएं, 37 लोगों की मौत

इस्लामाबाद/कराची, 25 अगस्त (भाषा) Pakistan bus accident: पाकिस्तान में रविवार को हुई दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 श्रद्धालुओं सहित कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में पहली दुर्घटना उस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त बस। वीडियो ग्रैब
Advertisement

इस्लामाबाद/कराची, 25 अगस्त (भाषा)

Pakistan bus accident: पाकिस्तान में रविवार को हुई दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 श्रद्धालुओं सहित कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में पहली दुर्घटना उस दौरान हुई जब ईरान से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तटीय राजमार्ग से रास्ता भटक गई थी। इन श्रद्धालुओं को पंजाब की ओर जाना था।

Advertisement

मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो पाकिस्तान के अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर तक फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में भी 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। ज्यादातर लोग लाहौर या गुजरांवाला के निवासी थे।

जिला आयुक्त (डीसी) लासबेला हुमैरा बलोच के अनुसार, घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा चलाने वाली एधी फाउंडेशन के कमर नदीम ने बताया कि पाकिस्तान में दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'इस हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हैं।'' सूत्रों के अनुसार, इस हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग बस से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

सधनोती के उपायुक्त उमर फारूक ने बताया कि मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं और ये सभी सधनोती जिले के निवासी थे। ये दुर्घटनाएं पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक अन्य बस के ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई हैं। इस हादसे में 35 लोग मारे गए थे और 15 घायल हुए थे।

Advertisement
×