ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के दो फरार आतंकी गिरफ्तार, NIA ने दी जानकारी

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू) ISIS Terrorist Arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के स्लीपर सेल से जुड़े दो फरार आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह दोनों आरोपी अब्दुल्ला फैयाज शेख...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

ISIS Terrorist Arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के स्लीपर सेल से जुड़े दो फरार आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह दोनों आरोपी अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान हैं, जो 2023 के पुणे में हुए आईईडी (विस्फोटक उपकरण) निर्माण और परीक्षण से जुड़े एक मामले में वांछित थे।

Advertisement

यह दोनों पिछले दो वर्षों से फरार थे और इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे। शुक्रवार रात जब ये दोनों भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इन्हें रोक लिया। इसके बाद NIA की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ NIA की विशेष अदालत, मुंबई द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे और उनके बारे में जानकारी देने पर प्रत्येक पर 3 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

NIA के अनुसार, ये आरोपी पहले से गिरफ्तार किए गए ISIS से जुड़े 8 अन्य आतंकियों के साथ भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे। इनका उद्देश्य देश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना तथा हिंसा के ज़रिए इस्लामिक शासन स्थापित करना था।

NIA की चार्जशीट के अनुसार, अब्दुल्ला शेख ने पुणे के कोंढवा इलाके में किराए का घर लेकर वहां से आईईडी बनाने और उसका परीक्षण करने का काम किया था। वर्ष 2022-2023 के दौरान, इन्होंने बम बनाने का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया था और एक नियंत्रित विस्फोट कर परीक्षण भी किया था।

इस केस में NIA ने अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ UAPA, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम हैं:

मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सीमाब नासिरुद्दीन काज़ी, जुल्फिकार अली बारोदावाला, शमिल नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsISIS terroristISIS terrorist arrestedNational Investigation Agencyआईएसआईएस आतंकीआईएसआईएस आंतकी गिरफ्तारराष्ट्रीय जांच एजेंसीहिंदी समाचार