ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टीवी एक्टर हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, प्रशंसकों को दिया इमोशनल मैसेज

मुंबई, 28 जून (भाषा) Hina Khan: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं जो तीसरे चरण का है। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' से चर्चा में आयीं अभिनेत्री खान...
Advertisement

मुंबई, 28 जून (भाषा)

Hina Khan: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं जो तीसरे चरण का है। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' से चर्चा में आयीं अभिनेत्री खान (36) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह खुलासा किया।

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘‘नमस्कार। मैं हिना के प्रशंसकों तथा मुझसे प्यार एवं मेरी परवाह करने वालों को कुछ महत्वपूर्ण खबर देना चाहती हूं। मुझे तीसरे चरण का स्तन कैंसर हो गया है।'' लेकिन इस बड़ी बीमारी के बाद भी अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह ‘ठीक हैं।'

खान ने लिखा, ‘‘ मैं मजबूत हूं और इस बीमारी से बाहर आने की ठान चुकी हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इस स्थिति से मजबूती के साथ बाहर आने के लिए हर जरूरी चीज करने को तैयार हूं।''

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस समय मेरी निजता का सम्मान करें। मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। इस सफर में आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सहयोगपरक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखेंगे।''

जम्मू की रहने वाली खान ‘फीयर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
Breast CancerHina KhanHina Khan Breast CancerHindi NewsWhat is Breast Cancerब्रेस्ट कैंसरब्रेस्ट कैंसर क्या हैहिंदी समाचारहिना खानहिना खान ब्रेस्ट कैंसर