US Shutdown शटडाउन पर ट्रंप का अल्टीमेटम: ‘पहले सरकार चलाएं, फिर होगी बातचीत’
US Shutdown अमेरिका में ‘शटडाउन’ के छठे दिन भी गतिरोध खत्म नहीं हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह डेमोक्रेट्स के साथ स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी पर बातचीत को तैयार हैं, लेकिन पहले उन्हें सरकार का कामकाज बहाल करना होगा।
डेमोक्रेटिक पार्टी अल्पकालिक वित्तीय योजना को इस शर्त पर मंजूरी देना चाहती है कि ‘ओबामाकेयर’ के तहत दी जा रही स्वास्थ्य सब्सिडी जारी रखी जाए। वहीं ट्रंप का कहना है कि ‘विफल स्वास्थ्य नीति’ पर चर्चा तभी संभव है जब सरकार दोबारा चालू हो।
सीनेट में सोमवार को सरकार के संचालन को बहाल करने के लिए दो प्रस्ताव रखे गए, लेकिन आवश्यक 60 मत नहीं मिल सके। इसके बाद दोनों दलों ने एक-दूसरे पर गतिरोध बनाए रखने का आरोप लगाया।
डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर और हकीम जेफ्रीज ने ट्रंप के दावे खारिज करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस की पिछली बैठक के बाद से कोई वार्ता नहीं हुई है। इस बीच, सरकारी वित्तपोषण पर रोक से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ता जा रहा है और निवेशकों में अनिश्चितता गहराती जा रही है।