ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Trump's orders: ट्रंप के निर्देश, एलन मस्क से साझा न की जाए चीन से संभावित युद्ध से जुड़ी रणनीति

Trump and Elon Musk: ट्रंप ने मस्क के व्यापारिक हितों को लेकर जताई चिंता
डोनाल्ड ट्रंप व एलन मस्क की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 22 मार्च (एपी)

Trump and Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अरबपति उद्यमी एलन मस्क के व्यापारिक हितों को देखते हुए उनके साथ युद्ध योजनाओं की जानकारी साझा नहीं की जानी चाहिए। ट्रंप की इस टिप्पणी को प्रशासन में मस्क की भूमिका सीमित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisement

ट्रंप ने यह बयान ओवल ऑफिस में एक नए लड़ाकू विमान के विकास पर आयोजित बैठक के दौरान दिया। उन्होंने उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि मस्क को यह बताया जाएगा कि अमेरिका चीन के साथ संभावित युद्ध कैसे लड़ेगा। राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया, "एलन का चीन में बड़ा व्यापार है, और संभवतः वह इसके प्रति अतिसंवेदनशील होंगे।" हालांकि, ट्रंप ने मस्क की राष्ट्रभक्ति की सराहना भी की।

इससे पहले, ट्रंप मस्क के संभावित हितों के टकराव को लेकर पूछे गए सवालों को टालते रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि जब आवश्यक होगा, तब इस पर और विचार किया जाएगा।

राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि मस्क ने शुक्रवार सुबह पेंटागन का दौरा किया, जहां उन्होंने रक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ लागत कम करने और सरकारी दक्षता बढ़ाने पर चर्चा की। मस्क वर्तमान में सरकारी दक्षता विभाग के माध्यम से इस प्रक्रिया में योगदान दे रहे हैं।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक और सैन्य प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है। ट्रंप के इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisement
Tags :
America NewsDonald TrumpElon MuskHindi NewsTrump and Elon Muskअमेरिका समाचारएलन मस्कट्रंप व एलन मस्कडोनाल्ड ट्रंपहिंदी समाचार