मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेक कंपनियों के CEO के साथ ट्रंप की डिनर पार्टी, मस्क नदारद, व्यावसायिक 'दुश्मन' रहे मौजूद

Trump's dinner party: ट्रंप ने एक लंबी मेज के चारों ओर बैठे इन दिग्गजों को ‘‘ बेहद बुद्धिमान'' करार दिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में वीरवार को व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया। एपी/पीटीआई
Advertisement

Trump's dinner party: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों के एक समूह की मेजबानी की और उनकी कंपनियों द्वारा देश में किए जा रहे निवेश की जानकारी ली। ट्रंप ने एक लंबी मेज के चारों ओर बैठे इन दिग्गजों को ‘‘ बेहद बुद्धिमान'' करार दिया।

विभिन्न टेक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ट्रंप की तारीफ कर रहे थे और तकनीकी प्रगति से जुड़ी आकांक्षाओं पर चर्चा कर रहे थे, वहीं ट्रंप का पूरा ध्यान निवेश पर था। उन्होंने मेज के चारों ओर घूमकर इन अधिकारियों से पूछा कि वे देश में कितना निवेश कर रहे हैं।

Advertisement

मेटा के सह संस्थापक मार्क जकरबर्ग ट्रंप के दाहिनी ओर बैठे थे। जकरबर्ग ने कहा कि वह करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश कर रहे हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने की बात कही, वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का अनुमान व्यक्त किया।

इन लोगों से मुखातिब होने के बाद ट्रंप ने प्रश्न किया ‘‘ माइक्रोसॉफ्ट का क्या?'' इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा निवेश 80 अरब डॉलर प्रति वर्ष के करीब है। ट्रंप ने यह राशि सुन कर कहा, ‘‘अच्छा है, काफी अच्छा।''

मेहमानों की इस सूची में ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क शामिल नहीं थे। इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच एक नए विधेयक को लेकर विवाद हुआ था और दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर काफी कड़ी टिप्पणियां की थीं। मेहमानों के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में मस्क के प्रतिद्वंद्वी रहे ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और पेमेंट प्रॉसेसिंग कंपनी ‘शिफ्ट4' के संस्थापक जेरेड इसाकमैन भी शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIT giantMusk vs TrumpPresident TrumpTrump dinnerWorld newsआईटी दिग्गजट्रंप रात्रि भोजडोनाल्ड ट्रंपमस्क बनाम ट्रंपराष्ट्रपति ट्रंपवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments