ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Trump Vs Musk व्हाइट हाउस से बाहर हो सकती है रेड टेस्ला, सरकारी ठेकों की होगी जांच

वॉशिंगटन, 7 जून (एजेंसी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच बढ़ता विवाद अब सार्वजनिक रूप ले चुका है। ट्रंप ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क 30 मई, 2025 को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए। -रॉयटर्स
Advertisement

वॉशिंगटन, 7 जून (एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच बढ़ता विवाद अब सार्वजनिक रूप ले चुका है। ट्रंप ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं है, और उन्होंने संकेत दिया कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाले भारी-भरकम सरकारी ठेकों की समीक्षा की जाएगी।

Advertisement

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'मैं मस्क के बारे में नहीं सोच रहा। मुझे उम्मीद है कि वह टेस्ला के साथ अच्छा करेंगे, लेकिन हम उनकी सभी सरकारी डील्स पर नजर डालेंगे। ये बहुत बड़ी रकम है।'

मस्क की आलोचना पर ट्रंप का पलटवार

हाल ही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रंप द्वारा प्रस्तावित रिपब्लिकन टैक्स-कट और खर्च विधेयक को 'घृणित और शर्मनाक' बताया था। उन्होंने दावा किया कि यह बिल अमेरिका के 36.2 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज को और बढ़ाएगा। मस्क ने यहां तक कह दिया कि अब समय आ गया है कि अमेरिका में 80% मध्यवर्ग के लोगों” के लिए एक नया राजनीतिक दल बने।

मस्क के इन बयानों के बाद ट्रंप ने नाराज़गी जताई और कहा कि उन्हें मस्क से “बहुत निराशा” हुई है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप मार्च में खरीदी गई रेड टेस्ला मॉडल एस को भी व्हाइट हाउस परिसर से हटवा सकते हैं।

सरकारी अनुबंधों पर संकट के बादल

राष्ट्रपति ट्रंप ने इशारा किया है कि मस्क की कंपनियों—SpaceX और Starlink—के साथ किए गए अरबों डॉलर के अनुबंधों की समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 'हम सब कुछ देखेंगे'। वहीं, मस्क ने पलटवार में धमकी दी कि वह स्पेसएक्स के 'ड्रैगन' अंतरिक्ष यान को निष्क्रिय कर सकते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव भेजने वाला एकमात्र अमेरिकी यान है। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान से पीछे हट लिया।

राजनीतिक समीकरणों पर असर

मस्क ने पिछले साल की अमेरिकी चुनावों में ट्रंप के लिए लगभग 300 मिलियन डॉलर का समर्थन दिया था और उन्हें सरकारी खर्च घटाने के विशेष अभियान का प्रमुख बनाया गया था। हालांकि मस्क उस लक्ष्य का केवल 0.5% ही पूरा कर पाए और अब विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

इस विवाद के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को कंपनी का मूल्यांकन 150 अरब डॉलर घट गया—जो अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। शुक्रवार को शेयरों में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन निवेशकों में चिंता अभी बरकरार है।

ट्रंप टीम में अंदरूनी कलह

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप ने मस्क के करीबी जेरड आइजैकमैन की नासा प्रमुख के तौर पर की गई नामांकन को वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस में नियुक्ति निदेशक सर्जियो गोर ने आइजैकमैन के डेमोक्रेट्स को दिए पुराने चंदों को आधार बनाकर ट्रंप को उनके खिलाफ कर दिया। मस्क और गोर के बीच पहले से तनाव रहा है, खासकर मार्च में हुई एक कैबिनेट बैठक के दौरान मस्क ने उनके काम की रफ्तार पर सवाल उठाया था।

राजनीतिक समर्थन पर ग्रहण?

मस्क पहले ही कह चुके हैं कि वे अगले चुनावों में राजनीतिक चंदा देने में कटौती करेंगे और “जो भी नेताओं ने अमेरिकी जनता से विश्वासघात किया है, उन्हें 2026 में बाहर किया जाना चाहिए।” इस बयान से ट्रंप को चुनावी नुकसान हो सकता है, खासकर तब जब सिलिकॉन वैली के अन्य बड़े कारोबारी भी मस्क का साथ देने लगें।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpElon MuskTeslaUS PoliticsWhite Houseअमेरिकी राजनीतिएलन मस्कट्रंप-मस्क विवादडोनाल्ड ट्रंपसरकारी अनुबंध